IIT campus 2024: आईआईटी करके भी बच्चों को नहीं मिल रही है प्लेसमेंट।

देखिए अगर हम भारत में इंजीनियरिंग की बात करें तो उसमें सबसे पहले नाम जो आता है वह आईआईटी का आता है हर बच्चा यही चाहता है कि वह आईआईटी से इंजीनियरिंग करें क्योंकि हर बच्चा यही सोचता है और कहीं ना कहीं ऐसा भी है कि जिन बच्चों का एडमिशन आईआईटी कैंपस में हो जाता है कहीं ना कहीं उनके लाइफ सेट हो जाती है क्योंकि उनको नौकरी की चिंता नहीं होती क्योंकि आईआईटी केंपस उन्हें प्लेसमेंट देती है लेकिन हाल फिलहाल के अगर हम आईआईटी कैंपस की हालत को देख तो ऐसा नहीं लग रहा है क्योंकि आईआईटी कैंपस में अभी 30 परसेंट से भी ज्यादा बच्चे ऐसे हैं जिन्हें प्लेसमेंट नहीं मिला है।

क्यों नहीं मिल पा रहा है बच्चों को आईआईटी करने के बावजूद प्लेसमेंट?

अगर हम आईआईटी केंपस के प्लेसमेंट की बात करें 2024 में तो बड़े-बड़े अच्छे कॉलेजेस से इंजीनियरिंग करने के बाद भी बहुत सारे विद्यार्थी अभी ऐसे हैं जिन्हें जॉब नहीं मिली है आईआईटी केंपस जो होते हैं वह यह दावा करते हैं कि हंड्रेड परसेंट बच्चों को रिप्लेसमेंट मिलेगा लेकिन वहीं अगर हम 2024 के प्लेसमेंट को देखें तो अभी भी 35% बच्चे ऐसे हैं जिन्हें प्लेसमेंट नहीं मिला है और इसके कई कारण बताए जा रहे हैं। आईआईटी का प्लेसमेंट 2024 में अगर हम देखें तो जनवरी महीने से ही शुरू हो चुका है लेकिन अगर हम बड़े-बड़े कंपनियों के पुराने प्लेसमेंट के आंकड़ों को देख तो उसे हिसाब से कंपनियां इस साल धीमी गति से कम कर रही है और बच्चों को कम उठा रही है जिसके कारण अभी भी बहुत सारे बच्चे ऐसे हैं जिनका प्लेसमेंट नहीं हो पाया है,

अगर हम इन्वेस्टमेंट के पहले चरण की बात करें तो आईआईटी बॉम्बे के बीटेक ग्रैजुएट्स और अन्य छात्रों का प्लेसमेंट हुआ जिसमें से अभी 35% बच्चों का प्लेसमेंट होना बाकी है और न केवल मुंबई आईआईटी बल्कि अन्य आईआईटी कॉलेज का भी यही हाल है चाहे आप खड़कपुर आईआईटी यूनिवर्सिटी को उठाकर ही क्यों ना देख ले खड़कपुर आईआईटी यूनिवर्सिटी में 2644 बच्चों में से 1259 बच्चों का प्लेसमेंट ही हो पाया है और वहीं अगर अब बिहार के आईआईटी पटना कॉलेज को देखें तो इसमें भी 342 बच्चों में से 202 बच्चों का ही प्लेसमेंट हो पाया है और इसके बाद आईआईटी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में 28 फरवरी तक 1028 बच्चों को प्लेसमेंट मिल चुका है और दिल्ली ने अभी यह नहीं बताया है कि कितने बच्चों का प्लेसमेंट अभी बाकी है

Leave a Reply