Bihar Board Compartment Exam 2024 Date: जारी हुई बिहार बोर्ड 10वीं व 12वीं कम्पार्टमेन्टल एग्जाम डेट शीट, जानें कब होगी आपकी परीक्षा

Bihar Board Compartment Exam 2024 Date: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में इस वर्ष यानी की 2024 में मैट्रिक और इंटरमीडिएट के दो विषय में फेल छात्र छात्राओं के लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित करने के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है जिसे आप नीचे दिए गए तालिका में देख सकते हैं।  बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने मैट्रिक व इंटर की विशेष परीक्षा और कम्पार्टमेन्टल एग्जाम की डेट शीट (Bihar Board 10th 12th Compartmental Exam 2024 Date Sheet) 6 अप्रैल को जारी कर दी है।
आपको बता दे कि बिहार बोर्ड ने सोशल मीडिया हैंडल एक के माध्यम से और इंस्टा के माध्यम से परीक्षा तिथि की घोषणा की है। ऐसे में जिन स्टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड कम्पार्टमेन्टल एग्जाम के लिए अप्लाई किया था, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in के अलावा यहां भी बिहार बोर्ड 10वीं व 12वीं कम्पार्टमेन्टल एग्जाम 2024 डेट शीट चेक कर सकते हैं।

Bihar Board Compartment Exam 2024 Date 

Name of BoardBihar School Examination Board Patna
Article NameBihar Board Compartment Exam 2024 Date
Exam Date
Admit Card Release DateAvailable Soon
Official Website

बिहार बोर्ड मैट्रिक कम्पार्टमेन्टल एग्जाम डेट(Bihar Board 10th Compartment Exam 2024) 

बिहार बोर्ड की ओर से आधिकारिक तौर पर सूचना जारी करके या सुनिश्चित कर दिया गया है कि Bihar Board 10th Compartment Exam 2024 का आयोजन राज्य भर के अनेक ने केदो पर 4 मई, 9 मई, 10 मई और 11 मई को किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी। पहले दिन मातृभाषा और द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा होगी। जबकि, दूसरे दिन विज्ञान, संगीत, सामाजिक विज्ञान और तीसरे दिन गणित, गृह विज्ञान, सामान्य अंग्रेजी की परीक्षा होगी। वहीं, ऐच्छिक विषय और व्यावसायिक ऐच्छिक विषय की परीक्षा चौथे दिन होगी।

 

बिहार बोर्ड 12वीं कम्पार्टमेन्टल परीक्षा डेट(Bihar Board 12th Compartment Exam 2024 Date Out)

बिहार बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट विशेष व कम्पार्टमेन्टल परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल, 30 अप्रैल, 2 मई, 3 मई, 4 मई, 9 मई, 10 मई और 11 मई को किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी। बता दें कि 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम का आयोजन 15 मई और 16 मई को किया जाएगा।

Bihar Board Compartmental Exam 2024 Date: फेल स्टूडेंट्स को मिलेगा मौका

Bihar Board 10th and 12th exam में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को सभी विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य होता है। हालांकि, एक या दो विषयों में पासिंग मार्क्स से कम नंबर मिलने पर स्टूडेंट्स को कम्पार्टमेन्टल एग्जाम देने का मौका मिलता है। बता दें कि कम्पार्टमेन्टल एग्जाम में प्राप्त अंकों को ही अब फाइनल माना जाएगा।

BSEB Bihar Board Inter Compartmental Exam Dates

Exam1st Sitting2nd Sitting
29-AprHindiBiology, History, English
30-AprPhysics, EntrepreneurshipAgriculture, Music, Hindi
2-MayEnglishMathematics, Business Studies
3-MayChemistry, EconomicsGeography, Pol Science
4-MaySociologyElective Subject Trade Paper – 2 (From Sub Code 431 to 457)
9-MayHome SciencePhilosophy
10-MayUrdu, Maithili, SanskritComputer Science, Yoga & Phy. Edu
11-MayISc, ICom, I.A Urdu, Maithili, SanskritSecurity, Telecom

BSEB Bihar Board Result 2024: मार्च में जारी हुआ रिजल्ट

Bihar Board Class 12th Exam आयोजन 1 फरवरी से 12 फरवरी तक किया गया था। वहीं, कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी तक राज्य के विभिन्न केंद्रों पर हुई। जबकि, बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 23 मार्च और 10वीं का रिजल्ट 31 मार्च को घोषित किया गया था। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

Leave a Reply